PTM बैठक आयोजन

 श्रीकृष्ण चैतन्य इण्टर कॉलेज नंदगांव में आज 30/7/2022 को अध्यापक -अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमें अभिभावकों से ' आजादी का अमृत महोत्सव ' हर घर तिरंगा योजना के बारे में जानकारी देने के साथ -साथ वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई । साथ में PTA कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा से एक सदस्य और PTA अध्यक्ष का चुनाव भी सम्पन्न हुआ ।