15 से 18 वर्ष के छात्र-छत्राओं का टीकाकरण




 सभी 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राये जिनकी जन्मतिथि 2004 से 2007 तक है कोरोना टीकाकरण अपने निकट लग रहे स्वास्थ्य विभाग के कैम्प पर अवश्य लगवा लें । टीकाकरण के पंजीकरण हेतु अपना आधार कार्ड अवश्य साथ ले जाये ।